अंबाला कवरेज@ अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज अंबाला में 13सितंबर 2024 को “भारत के सामने उभरती चुनौतियाँ” विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वेश कौशल आईएएस, पूर्व मुख्य सचिव, पंजाब सरकार, संरक्षक, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, अध्यक्ष कौशल फाउंडेशन, और डॉ. गुर्दीप शर्मा, महासचिव, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब), नई दिल्ली, एवं पूर्व प्रधानाचार्य, जीजीडीएसडी कॉलेज, होशियारपुर, के सानिध्य में संतान धर्म कॉलेज अंबाला में 13 सितंबर 2024 को “भारत के सामने उभरती चुनौतियाँ” विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. राजिंदर सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान की ओर हमारे कदम बढ़ाने और अज्ञानता से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का प्रतीक था। दीप प्रज्वलन में सर्वेश कौशल, डॉ. गुर्दीप कुमार शर्मा, डॉ. राजिंदर सिंह, डॉ. विजय शर्मा (डीन, सांस्कृतिक मामलों) और प्रोफेसर अमनदीप ने भाग लिया।